राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: जीरे की फसल में वृद्ध ने उगाए अफीम के पौधे, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

जहां एक ओर सरकार की ओर से डोडा पोस्त कि प्रदेश में रोक और सीमाओं पर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सख्ती बरती जा रही है. वहीं अब किसान अपने ही खेतों में नशे की फसलें की बुवाई करने लगे हैं. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक खेत से जीरे की फसलों के बीच अफीम के पौधे बरामद किए हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, पाली समाचार, pali news
जीरे की फसल में वृद्ध ने उपजे अफीम के पौधे

By

Published : Mar 9, 2021, 11:14 AM IST

पाली.सरकार की ओर से डोडा पोस्त कि प्रदेश में रोक और सीमाओं पर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सख्ती के चलते अब किसान अपने ही खेतों में नशे की फसलें की बुवाई करने लगे हैं. ऐसे में रास थाना पुलिस ने सोमवार शाम को कार्रवाई करते हुए एक खेत से जीरे की फसलों के बीच अफीम के पौधे बरामद किए हैं. इन पौधों को खेत के ही मालिक एक वृद्ध ने उपजाया था. वहीं अब पौधों को काटने की वृद्ध ने तैयारी कर दी थी, लेकिन तब तक इसकी भनक पुलिस को लग गई जिसके बाद पुलिस ने वृद्ध को रंगे हाथों पकड़ लिया.

जीरे की फसल में वृद्ध ने उपजे अफीम के पौधे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की सरहद में आने वाले ओडवास गांव में एक खेत में जीरे की फसलों के बीच अफीम की खेती होने की जानकारी मिली थी. जिस पर रास थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार दुग्सतावा सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा. इसके बाद जब जीरे के फसलों के अंदर तलाशी ली तो 4 क्यारियों में 306 अफीम के पौधे पाए गए.

यह भी पढ़ें:बजट सत्र : सदन में जारी रहेगा अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर, प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी कार्यवाही

जिसके बाद पुलिस ने इन सभी पौधों को जप्त कर लिया. इसके साथ ही इनको उपजने वाले ओडावास निवासी मान सिंह पुत्र राम सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अब इस फसल को किसान इसे बेचने वाला ही था. तब तक वह पुलिस के हत्थे ही चढ़ गया. फिलहाल इस मामले में वृध से पुछताछ कर और तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details