पाली. सदर थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले रामसिया गांव से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर सोमवार तड़के तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को एकतरफा करवाया.
पाली में पलटा तेल से भरा टैंकर.... इधर, तेल सड़क पर बिखरा नहीं कि सूचना मिलने के बाद आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों में तेल लूटने की होड़ सी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ मच गई. पुलिस की नजर के सामने ही लोग सड़क पर फैले तेल और टैंकर के अंदर से तेल को लूटने लग गए. इसके बाद पुलिस को सख्ती भी दिखानी पड़ी.
पढ़ें :पाली मेडिकल कॉलेज में अचानक बिगड़ी 15 स्टूडेंट्स की तबीयत, डॉक्टरों ने जताई ये आशंका
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के जयपुर से अहमदाबाद की ओर एक कच्चे तेल से भरा टैंकर जा रहा था. रामासिया गांव के पास सड़क पर अचानक से गाय आ जाने के चलते टैंकर अनियंत्रित हो गया. उसके बाद टैंकर मौके पर ही पलट गया. इस हादसे में टैंकर में सवार खलासी को कुछ चोटें आईं, जिससे वह घायल हो गया. एंबुलेंस की मदद से उसे बांगड़ अस्पताल भेजा गया है. पुलिस की मानें तो इस हादसे के बाद करीब 3 घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. पुलिस ने टैंकर को सड़क के किनारे करवा कर यातायात सुचारू कर दिया है.