राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने लग्जरी कार को बनाया एंबुलेंस - Rajasthan Latest Hindi News

कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन कई जगहों पर लोगों के लिए एंबुलेंस और दवाओं की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. पाली में ऐसे में लोगों की मदद के लिए एनएसयूआई प्रदेश सचिव गणपत पटेल व उनकी टीम कोरोना पीड़तों की मदद के लिए जुटी है. गणपत पटेल ने अपनी लग्जरी कार को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है और मरीजों को निशुल्क अस्पताल पहुंचा रहे हैं.

Free Ambulance in Pali, Corona Victims in Pali
कोरोना मरीजों के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने लग्जरी कार को बनाया एंबुलेंस

By

Published : May 31, 2021, 10:15 AM IST

पाली. इस समय पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी और खतरनाक लहर की चपेट में है. सरकारी तंत्र भी इस महामारी पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इस संकट की घड़ी में आगे आकर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं.

कोरोना मरीजों के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने लग्जरी कार को बनाया एंबुलेंस

पाली में ऐसे ही एनएसयूआई प्रदेश सचिव व राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल व उनकी टीम कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए मदद कर रहे हैं. गणपत पटेल जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए अपनी 20 लाख की लग्जरी कार को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया. इसमें वो जरूरतमंद लोगों को निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाएंगे.

पढ़ें-जयपुर: शाहपुरा में वैक्सीनेशन में धांधली का आरोप...ग्रामीण बैठे धरने पर

पटेल ने अपनी टीम के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने की ठानी है. गणपत पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना पीड़ित मरीजों से संपर्क कर उन्हें मदद पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया. यहां तक कि गणपत पटेल ने अपनी स्कॉर्पियो कार को भी लोगों की मदद के लिए एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

पटेल कोरोना संक्रमण के चलते पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही अगर किसी को एम्बुलेंस नहीं मिलती तो ये अपनी गाड़ी से मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं. गणपत पटेल ने हेल्पलाइन नम्बर जारी करते हुए बताया कि कोई भी मरीज व जरूरतमंद 9414426728 व 8949461865 नम्बर पर सम्पर्क कर कर निशुल्क मदद प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details