पाली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन करने का वादा किया है. इसको लेकर राजस्थान में भी सरकार की ओर से टीबी उन्मूलन को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों के तहत सरकारी की ओर से टीबी रोगियों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई जा रही है.
अब सरकार की ओर से निजी अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों के पास भी टीबी की निशुल्क दवा शुरू करवाने की कवायद की जा रही है. वहीं राजस्थान सरकार की ओर से तीन जिलों में इस सुविधा को शुरू भी कर दिया गया है. यह तीन जिले सीकर, अलवर और जयपुर है.
अब निजी अस्पतालों में भी मिलेगी टीबी की निशुल्क दवा यह भी पढ़ें-पाली : स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में टीबी उन्मूलन पर मंथन, जरूरी निर्देश दिए गए
राजस्थान में चल रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के प्रदेश अधिकारी एसटीओ डॉ. विनोद गर्ग ने बताया कि प्रदेश में सभी टीबी रोगियों को सरकार की ओर से निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई जा रही है. टीबी का पूरा कोर्स होने तक यह दवा पूरी तरह से निशुल्क होगी. उन्होंने बताया कि अलवर, सीकर और जयपुर में प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क दवाईयां शुरू कर दी गई है, बाकी के बचे जिले में जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-पाली : भीम सेना का विरोध प्रदर्शन, पदोन्नति आरक्षण खत्म करने की मांग
साथी ही टीबी रोगियों की सेहत बनी रहे इसको लेकर टीबी रोगियों को पेंशन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. अब इस योजना के तहत राजस्थान के सभी जिलों में संचालित हो रहे निजी चिकित्सालय और डॉक्टरों के प्राइवेट क्लीनिक पर भी टीबी की दवा उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि वह मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई जा सकें.