राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 15 से अधिक वाहन जब्त - पुलिस ने वाहन किया जब्त

पाली के सोजत में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 से अधिक वाहनों को जब्त किया है.

वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, Vehicle thief gang busted
कुख्यात वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Apr 19, 2020, 8:23 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:29 PM IST

सोजत (पाली). क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग के मुख्य सरगना सहित 4 अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

साथ ही 15 से अधिक वाहनों को भी जब्त किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 1 दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया. पाली जिले में दुपहिया और चौपहिया वाहन के चोरी की गंभीर वारदातों को देखते हुए रामेश्वरलाल आरपीएस, पुलिस अधीक्षक डॉ० हेमंत कुमार, आरपीएस वृताधिकारी सोजत सिटी के सुपरविजन में रामेश्वर भाटी थानाधिकारी, पुलिस थाना सोजतसिटी, प्रभारी डीएसटी राजदीपेन्द्रसिंह उनि0 और गौतम आचार्य मुआ साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

पढ़ें-वेबिनार में बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, कहा- ऑनलाइन शिक्षा ही उच्च शिक्षा की निरन्तरता का एकमात्र विकल्प है

ऐसे में रविवार को आखिरकार कुल 4 आरोपियों को दस्तयाब कर पाली, अजमेर, नागौर और सिरोही जिलों की वाहन चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया गया. मुल्जिमानों से मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से अनुसंधान जारी है. उक्त नकबजन गिरोह से और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details