राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: पाली की 98 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए कल होगा नामांकन - Pali Panchayati Raj election first phase

पाली में पंचायत चुनाव के पहले चरण की लोकसूचना मंगलवार को जारी हो गई. जिसके बाद गुरुवार को सरपंच और पंच के लिए नामांकन भरे जाएंगे. इन चुनावों को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है.

पाली न्यूज, pali news, Nominations for panch, पाली पंचायत चुनाव
पाली में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी

By

Published : Jan 7, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Jan 7, 2020, 11:58 AM IST

पाली.ग्रामीण सरकार बनाने के लिए पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण की लोकसूचना मंगलवार को जारी की गई. इससे पहले चरण के तहत पाली की तीन पंचायत समिति की 98 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया होगी.

पाली में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी

बुधवार को लोकसूचना जारी होते ही गुरुवार को इन 98 ग्राम पंचायत में सरपंच और पंच के लिए नामांकन भरे जाएंगे. इन चुनावों को लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है. मंगलवार को जिला कलेक्टर दिनेशचंद्र जैन ने नगर परिषद में चल रहे मतदान प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. पहले चरण में लोक सूचना लगने के दूसरे दिन नामांकन प्रक्रिया होगी. इसमें ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नामांकन भरे जाएंगे.

यह भी पढे़ं.पाली: कपड़ा इकाइयों के भौतिक सत्यापन से पहले अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

4 चरणों में होने वाले पंच और सरपंच के चुनाव के लिए इस बार गुब्बारा, माचिस, अंगूठी, टॉर्च, छतरी और गैस सिलेंडर सहित कई प्रकार के चुनाव चिन्ह रहेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन के लिए पंचायत के वार्ड पंच के लिए 40 और सरपंच प्रत्याशियों के लिए 39 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं.

जानकारी के अनुसार जिले की 341 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के लिए चुनाव होने हैं. प्रथम चरण 11 जनवरी, दूसरा चरण 22 जनवरी, तीसरा चरण 29 जनवरी और चौथे चरण का चुनाव 1 फरवरी को होगा. चुनाव के बाद पहली बार सरपंच का फैसला होगा. मतदाता ईवीएम मशीन के माध्यम से सरपंचों को सुनने के लिए वोट करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है.

यह भी पढे़ं. टिड्डी का खौफः सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दल आने की संभावना को लेकर प्रशासन अलर्ट

पहले चरण में 3 पंचायत समिति के 98 सरपंच व 1032 वार्डपंच के चुनाव होंगे...

  • रोहट पंचायत समिति में 23 सरपंच और 253 वार्डपंच
  • बाली पंचायत समिति में 47 सरपंच और 487 वार्डपंच
  • रानी पंचायत समिति में 28 सरपंच और 292 वार्डपंच

दूसरे चरण में 4 पंचायत समिति के 123 सरपंच व 1369 वार्डपंच के चुनाव होंगे...

  • पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच और 248 वार्डपंच
  • देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्डपंच
  • रायपुर पंचायत समिति में 37 सरपंच और 421 वार्डपंच
  • सोजत पंचायत समिति में 28 सरपंच और 434 वार्डपंच

तीसरे चरण में 3 पंचायत समिति के 116 सरपंच व 1316 वार्डपंच के चुनाव होंगे...

  • मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति में 48 सरपंच और 514 वार्डपंच
  • सुमेरपुर पंचायत समिति में 30 सरपंच और 350 वार्डपंच
  • जैतारण पंचायत समिति में 38 सरपंच और 452 वार्डपंच
Last Updated : Jan 7, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details