राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन प्रक्रिया - निर्वाचन विभाग

पाली में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.

पाली न्यूज, pali latest news, नामांकन प्रक्रिया, Panchayati Raj elections,  पंचायती राज चुनाव,  दूसरा चरण शुरू,  Second phase begins, निर्वाचन विभाग, Election Department
दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया

By

Published : Jan 13, 2020, 8:41 AM IST

पाली. पंचायती राज चुनाव के तहत प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार से पाली में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को पाली की तीन पंचायत समिति में आने वाली ग्राम पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया की जाएगी. इसके बाद मंगलवार को नाम वापसी और अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी.

दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया

दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. इसके लिए 22 जनवरी को मतदान होंगे. इसके तुरंत बाद मतगणना होगी और अगले दिन 23 जनवरी को उपसरपंच के लिए चुनाव कराए जाएंगे.

जिले की 341 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के लिए चुनाव होने हैं. प्रथम चरण के चुनाव 17 जनवरी, दूसरा चरण 22 जनवरी, तीसरा चरण 29 जनवरी को होगा. पहली बार सरपंच का फैसला ईवीएम से होगा. मतदाता सरपंचों को चुनने के लिए ईवीएम के जरिए वोट करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

पढ़ेंःPOK पर बोले अजमेर दरगाह दीवान, 'जब सेना है तैयार तो किसका है इंतजार''

पहला चरण: 3 पंचायत समिति के 98 सरपंच, 1032 वार्डपंच के चुनाव

  • रोहट पंचायत समिति में 23 सरपंच और 253 वार्ड पंच
  • बाली पंचायत समिति में 47 सरपंच और 487 वार्ड पंच
  • रानी पंचायत समिति में 28 सरपंच और 292 वार्ड पंच

दूसरा चरण: 3 पंचायत समिति के 86 सरपंच, 948 वार्डपंच के चुनाव

  • पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच और 248 वार्ड पंच
  • देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंच
  • सोजत पंचायत समिति में 28 सरपंच और 434 वार्ड पंच

तीसरा चरण: 3 पंचायत समिति के 116 सरपंच, 1316 वार्डपंच के चुनाव

  • मा. जंक्शन पंचायत समिति में 48 सरपंच और 514 वार्ड पंच
  • सुमेरपुर पंचायत समिति में 30 सरपंच और 350 वार्ड पंच
  • जैतारण पंचायत समिति में 38 सरपंच और 452 वार्ड पंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details