राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन खत्म, आज होगी आवेदन फार्म की जांच

पाली में जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस प्रक्रिया के तहत पाली जिला परिषद की 33 सीटों पर 101 आवेदन आए हैं. वहीं पाली पंचायत समिति सदस्य के लिए 614 उम्मीदवारों ने 737 आवेदन प्रस्तुत किए हैं. अब आज आवेदन फार्म की जांच होगी.

Pali news, Panchayati Raj elections, district council election
पाली में पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन खत्म

By

Published : Nov 10, 2020, 11:34 AM IST

पाली. पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो चुकी है. इस प्रक्रिया के तहत पाली जिला परिषद की 33 सीटों पर 101 आवेदन आए हैं. वहीं पाली पंचायत समिति सदस्य के लिए 614 उम्मीदवारों ने 737 आवेदन प्रस्तुत किए हैं. सोमवार को यह दौर दिनभर चलता रहा. सोमवार 3 बजे के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई और मंगलवार सुबह 10 बजे से निर्वाचन विभाग की टीम द्वारा इन सभी आवेदनों की जांच शुरू करेगी.

पाली में पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन खत्म

वहीं टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज हुए दोनों ही पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को अब पदाधिकारी मनाने की जोड़-तोड़ करते भी नजर आ रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि सोमवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 101 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए अब तक 115 उम्मीदवारों ने 129 नामांकन प्रस्तुत कर दिए हैं. इसी प्रकार से जिले की 10 पंचायत समितियों के 192 वार्डों के लिए सोमवार को 614 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए पेश की है.

यह भी पढ़ें-अजमेरः मुख्य सचिव निरंजन आर्य की बहन निर्मला ने पीसांगन पंचायत समिति से ठोकी ताल

पाली की पंचायत समितियों पर भरे गए आवेदन के तहत बाली पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के लिए 62 उम्मीदवारों ने 67 नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र से 42 उम्मीदवारों ने 48 नामांकन दाखिल किए हैं. जैतारण पंचायत समिति क्षेत्र में 57 उम्मीदवारों ने 65 नामांकन दाखिल किए हैं. मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति क्षेत्र से 82 उम्मीदवारों ने 117 नामांकन दाखिल किए हैं. पाली पंचायत समिति क्षेत्र से 50 उम्मीदवारों ने 59 नामांकन प्रस्तुत किए हैं.

रायपुर पंचायत समिति से उन 89 उम्मीदवारों ने 107 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. रानी पंचायत समिति से 67 उम्मीदवारों ने 84 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. रोहट पंचायत समिति से 40 उम्मीदवारों ने 46 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. सोजत पंचायत समिति क्षेत्र से 71 उम्मीदवारों ने 78 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं सुमेरपुर पंचायत समिति क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य के लिए 54 उम्मीदवारों ने 66 नामांकन प्रस्तुत किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details