पाली. जिले की 7 नगर पालिका क्षेत्रों में अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इन 7 नगरपालिका क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर दोनों ही पार्टियों की ओर से सहमति से नामांकन भरवाए गए हैं, लेकिन सोजत में एक बार फिर कांग्रेस में बगावत के सुर साफ तौर पर नजर आ रहे हैं.
इधर, तखतगढ़ की बात करें तो यहां भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आईं अंबादेवी रावल ने भी अपना नामांकन अध्यक्ष पद के लिए भरा है. तखतगढ़ से ही चुनाव हार चुके जयंती जैनम ने भी नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में अपना पर्चा भरा है. दरअसल, मंगलवार दोपहर 3 बजे तक दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों में से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए कशमकश चलती रही. अंतिम समय में दोनों ही पार्टियों की ओर से अपने अपने नामांकन दर्ज करवाए गए. इस बीच नाराजगी दिखाते हुए कई प्रत्याशियों ने अपने अलग से नामांकन भरे हैं.
यह भी पढ़ेंःगहलोत, माकन और डोटासरा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चला महामंथन, सीएम आवास पर आज होगी बैठक