पाली. पाली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में पाली में 9 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं शुक्रवार देर रात में जारी हुई रिपोर्ट में 25 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. पाली में लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज सामने आने पर उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. अब पाली में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 918 तक पहुंच चुका है.
वहीं शुक्रवार को रिकवरी के बाद 39 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इनमें पाली शहर से 10, पाली ग्रामीण क्षेत्र में 3, रोहट, सोजत और रायपुर उपखण्ड क्षेत्र से एक-एक, सुमेरपुर में 14 और रानी उपखण्ड क्षेत्र में 9 व्यक्ति को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक कुल 711 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जिनमें से पाली शहर के 195, पाली ग्रामीण के 56, उपखण्ड रोहट के 56, सोजत के 73, देसूरी के 61, रायपुर के 26, जैतारण के 25, मारवाड़ जंक्शन के 27, बाली के 56, सुमेरपुर के 87 और उपखण्ड रानी के 49 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.