पाली.अधिकारियों ने पाली में तीन औद्योगिक क्षेत्रों की 14 कपड़ा इकाइयों में औचक निरीक्षण किया. वहां से लामेला पद्धति के कार्य की जांच की. साथ ही फैक्ट्री से निकल रहे पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भिजवाए गए हैं. इस जांच रिपोर्ट में पूरी पारदर्शिता रह सके, इसके लिए टीम ने एक रिपोर्ट तुरंत कपड़ा इकाई संचालक और दूसरी रिपोर्ट जयपुर भिजवाई.
बता दें कि पाली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर गत वर्ष एनजीटी की ओर से राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के 60 अधिकारियों की टीम को पाली में कपड़े इकाइयों की जांच करने के लिए भेजा था. इन 60 अधिकारियों की टीम ने पाली के बड़े प्रोसेस हाउस की जांच की थी. इनमें से 52 में काफी गंभीर अनियमितताएं मिली थी, जिनकी रिपोर्ट इन्होंने एनजीटी को सौंपी.