पाली. देसूरी क्षेत्र के उन्दरथल गांव में स्कूल भवन के अंदर मिले एक नवजात की शनिवार को उपचार के दौरान पाली बांगड़ अस्पताल में मौत हो गई. मौत के बाद डॉक्टरों की ओर से बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी गई. जिसके बाद बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और सभी दस्तावेजों की पूर्ति करने के बाद उसका अंतिम संस्कार करवाया.
इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि अगर इस नवजात की माता अगर उसे कचरे में फेंकने की बजाय बाल कल्याण समिति को सौंप देती तो यह बच्चा जिंदा होता और अपना जीवन जीता. इसके साथ ही उन्होंने एक अपील पत्र भी लिखा है, जिसमें सभी लोगों से इस तरह के बच्चे को फेंकने की बजाय पालना ग्राम में देने की बात कही है.