राजस्थान

rajasthan

कोरोना से बचाव के लिए पाली प्रशासन की पहल, शहर के मुख्य चौराहों पर हो रहे नुक्कड़-नाटक

By

Published : May 7, 2020, 12:31 PM IST

पाली शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए अब प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए अभियान चला रहा है. इसी के तहत पाली पुलिस की ओर से गुरुवार को एक नई पहल की गई है. इसमें शहर के मुख्य चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक नाटक मंडली की ओर से नाटक का आयोजन किया.

Pali news, Pali administration, Pali corona virus
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पाली प्रशासन की नई पहल

पाली. पाली शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए अब प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए हर तरह के अभियान चला रहा है. इसी के तहत पाली पुलिस की ओर से गुरुवार को एक नई पहल की गई है. इस नई पहल के तहत पाली के जिला जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित विभिन्न चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक नाटक मंडली द्वारा नाटक का आयोजन किया गया है, जिसमें कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को दर्शाया गया है.

कोरोना से बचाव के लिए पाली प्रशासन की पहल,

यह भी पढ़ें-स्पेशल: राजस्थान के सबसे बड़े मंदिर श्रीनाथजी जी के भंडार पर 'लॉक', 8 करोड़ से ज्यादा की आय प्रभावित

इस नाटक मंडली को पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. नाटक मंडली के उद्घाटन के दौरान एसपी ने अपने उद्बोधन में पाली प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए की गई कार्रवाई के बारे में बताया. साथ ही पाली शहर में बढ़ रहे कोरोना से बचाव के लिए भी आम जनता से अपील की.

यह भी पढ़ें-निंबाहेड़ा में कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे लापरवाही, कटारिया ने स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि पाली पुलिस 24 घंटे लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं, लेकिन इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए आम जनता के सहयोग की आवश्यकता है. आम जनता अपने घरों में रहेगी तो इस वायरस को जल्द ही खत्म किया जा सकता है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details