राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संजय खान हत्याकांड: सौतेली मां के भतीजे ने गोली मारकर की थी हत्या - dispute of step mother relationship

पाली में संजय खान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाला संजय की सौतेली मां का भतीजे सद्दाम खान निकला. दोनों के बीच सोतेले रिश्ते को लेकर लंबे समय से विवाद था.

सौतेली मां के भतीजा निकला कातिल, खेत में गोली मारकर की थी हत्या, Sanjay Khan murder case revealed,  Step mother's nephew turned out to be a murderer, pali news
संजय खान हत्याकांड का खुलासा

By

Published : May 2, 2021, 6:13 PM IST

पाली. शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के के सालासर फॉर्म के पीछे खेत में काम कर रहे व्यक्ति संजय खान को गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाला संजय की सौतेली मां का भतीजे सद्दाम खान निकला. इन दोनों के बीच सोतेले रिश्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. कई बार इन दोनों के बीच सामाजिक कार्यक्रमों में इस मामले को लेकर विवाद भी हुए थे.

संजय खान हत्याकांड का खुलासा

पढ़ें:पाली में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, मौके पर हुई मौत

होली के दिन भी इन दोनों के बीच इसी सौतेले रिश्ते को लेकर विवाद हुआ था. इसके चलते सद्दाम कई दिनों से संजय पर आंख गड़ाए बैठा था. 30 अप्रैल को सद्दाम ने संजय की रेकी की और उसके बाद खेत पर जाकर उसे गोली मार दी. इस घटना में आरोपी सद्दाम के साथ एक किशोर भी था जिसे बाल गृह भेज दिया गया है.

पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि मृतक संजय खान के पिता इकबाल खान ने दो शादी कर रखी थी. इकबाल खान की पहली पत्नी खैरुना खातून हैं जो आरोपी सद्दाम की बुआ है. दूसरी पत्नी संजय की मां इंदिरा भाट है जो भटवाड़ा में रहती है. आरोपी ने बताया कि उसके व मृतक संजय खान के बीच इस बात को लेकर 15 दिन पूर्व सिंधियों की ढाणी में मारपीट भी हुई थी. आरोपी सद्दाम ने बताया कि आमने-सामने के मुकाबले में संजय को नीचा नहीं दिखा पाया था. ऐसे में 30 अप्रैल को उसे संजय के खेत में होने की जानकारी मिली थी जिस पर उसने वहां जाकर संजय की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details