राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : NCC कैडेट्स कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित, लॉकडाउन में दी थी सेवाएं - corona warriors

देश में फैले कोरोना वायरस के कारण सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. इस लॉकडाउन के समय में एनसीसी कैडेट्स ने भी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी हैं. जिसके चलते शुक्रवार को एनसीसी के 4 कैडेट्स के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उन्हें साफा पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया.

NCC Cadets, पाली की न्यूज, rajasthan news
एनसीसी कैडेट्स को किया गया कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित

By

Published : Jun 26, 2020, 12:36 PM IST

जैतारण (पाली).वैश्विक महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में नि:शुल्क सेवा देने वाले चार एनसीसी कैडेट्स का पुलिस थाना सेंदड़ा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जैतारण सीओ सुरेश कुमार और थानाधिकारी प्रेमाराम बिश्नोई ने कैडेट्स को साफा पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया.

थाना प्रभारी विश्नोई ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान धोलिया निवासी कल्याण सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह, चेतन सिंह पुत्र पूनम सिंह, केसरपुरा निवासी सुरेंद्र काठात पुत्र मेवा काठात, कुरातिया निवासी दिव्या चौहान पुत्री रणजीत सिंह एनसीसी कैडेट्स के रूप में पुलिस थाना सेंदड़ा में पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नि:शुल्क सेवाएं दी हैं. स्वयं से पहले राष्ट्र की निस्वार्थ भावना से कोरोना योद्धा के रूप में सेवा कार्य किया है. इस प्रशंसनीय सेवा के लिए उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है.

पढ़ें-पाली में Corona के 2 नए मामले, पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद के पति भी आए चपेट में

इसके बाद थाना परिसर में जैतारण सीओ ने ग्रामीणों की एक सीएलजी मीटिंग ली. जिसमें ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की रोकथाम के लिए गश्त बढ़ाने की मांग की. इस मौके पर सीओ जैतारण सुरेश कुमार, थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई के अलावा पुलिस थाना स्टाफ, क्षेत्र के सीएलजी सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details