जैतारण (पाली).वैश्विक महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में नि:शुल्क सेवा देने वाले चार एनसीसी कैडेट्स का पुलिस थाना सेंदड़ा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जैतारण सीओ सुरेश कुमार और थानाधिकारी प्रेमाराम बिश्नोई ने कैडेट्स को साफा पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया.
थाना प्रभारी विश्नोई ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान धोलिया निवासी कल्याण सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह, चेतन सिंह पुत्र पूनम सिंह, केसरपुरा निवासी सुरेंद्र काठात पुत्र मेवा काठात, कुरातिया निवासी दिव्या चौहान पुत्री रणजीत सिंह एनसीसी कैडेट्स के रूप में पुलिस थाना सेंदड़ा में पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नि:शुल्क सेवाएं दी हैं. स्वयं से पहले राष्ट्र की निस्वार्थ भावना से कोरोना योद्धा के रूप में सेवा कार्य किया है. इस प्रशंसनीय सेवा के लिए उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है.