राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में राष्ट्रीय रोड सुरक्षा माह का आगाज, महीने भर होंगे कई आयोजन - ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस

पाली में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया. इसके तहत पाली जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर अंशदीप ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जागरूकता रैली में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के सहित कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लेकर सड़क पर वाहन रैली निकालते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील की.

पाली की ताजा हिंदी खबरें, राष्ट्रीय रोड सुरक्षा माह
पाली में राष्ट्रीय रोड सुरक्षा माह का आगाज

By

Published : Jan 18, 2021, 10:54 PM IST

पाली.परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से सोमवार को पाली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया. इसके तहत पाली जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर अंशदीप ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस जागरूकता रैली में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के सहित कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लेकर सड़क पर वाहन रैली निकालते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की शपथ भी दिलवाई.

पढ़ें-पाली में वोटर आईडी शिविर हुआ पूरा, 16 लाख हुए पाली के मतदाता

जिला कलेक्टर एसडीएम एवं परिवहन विभाग की ओर से अब पूरे महीने पाली जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूकता भरे कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें कई प्रतियोगिताएं एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा.

इसके अलावा पाली यातायात पुलिस की ओर से भी लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करवाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. साथ ही लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ चालान काट उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. यातायात पुलिस की ओर से जिले में होने वाले इस कार्यक्रम की निगरानी पाली पुलिस अधीक्षक कालूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details