पाली. मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के पांचेटिया गांव निवासी भैराराम राम देवासी सामान्य तौर से रोज की तरह अपनी भेड़ और बकरी को लेकर गांव की जोड़ की ओर गया था. देर रात के समय जब वह अपनी भेड़ और बकरी को लेकर गांव की ओर वापस आने की तैयारी में ही था कि अचानक भेड़ और बकरी एक एक करके जमीन पर गिरने लगी. कुछ ही देर में उनकी मौत का सिलसिला शुरू हो गया.
भेड़ पालक की 20 भेड़ की मौत हो चुकी थी. अचानक हुई इस घटना से वह घबरा गया और गांव में इसकी सूचना दी. गांव के लोगों के साथ ही गांव के सरपंच प्रतिनिधि चम्पालाल मेघवाल, उप सरपंच ओम प्रकाश नायक, ग्राम सेवक सुरेंद्र गोयल और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.