पाली. जिले की सुमेरपुर नगरपालिका चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके तहत पार्षद पद के दावेदारों की लंबी सूची होने के कारण दोनों ही पार्टियां बागियों के खतरे को लेकर सूची जारी करने से बच रही है. वहीं, इसी कारण अभी तक कांग्रेस और भाजपा ने किसी भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है.
भाजपा की ओर से स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत का कहना है कि पार्टी ने सभी नामों के पैनल जयपुर भेजे हैं. वहां जैसे ही कोर कमेटी की मीटिंग होगी उसके बाद सभी के नाम एक साथ घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा जहां तक बागियों का सवाल है भाजपा का कार्यकर्ता बागी नहीं हो सकता. लेकिन विधायक ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ वार्डों में बागी हो सकते है, इस लिए टिकट वितरण का जिम्मा कोई लेने को तैयार नहीं है. साथ ही कार्यकर्ताओं के आक्रोश से सब बचना चाह रहे हैं.