पाली. भले ही सरकार की ओर से बेटा और बेटी को समान बताने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. समाज में जागरूकता भी फैलाई जा रही है. लेकिन अब भी समाज का एक कोना बेटे और बेटी के अंतर को नहीं भूल पा रहा है. समाज की इस रूढ़िवादी मानसिकता का एक संवेदनाहीन मामला गुरुवार को पाली के बांगड़ अस्पताल में नजर आया. जहां एक मां अपनी बेटी को पैदा होते ही अस्पताल में इसलिए छोड़ कर चली गई, क्योंकि उसकी 3 बेटी उसके पहले से हैं. ऐसे में इस बार बेटे की उम्मीद थी. उस मासूम ने अपनी आंखे भी नहीं खोली थी और उससे पहले ही मां का आंचल उसे ठुकरा कर चला गया. अब वह बेटी अस्पताल के स्टाफ के भरोसे ही पल रही है और उस बेटी को अस्पताल ने गुंजन नाम दिया है.
मंगलवार को कराया गया था भर्ती
दरअसल बांगड़ अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र में मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा के चलते एक महिला भर्ती हुई थी. बुधवार दोपहर 3 बजे उस महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. महिला जब होश में आई और उसे पता चला कि उसे बेटी हुई है, तो वह पहले रोने लगी और उसके बाद वह गुरुवार को अस्पताल में रखे पालना गृह में अपनी बच्ची को छोड़ रवाना होने लगी.
डॉक्टरों के समझाने पर भी नहीं मानी
अस्पताल के स्टाफ ने उस महिला को देख भी लिया. अस्पताल के डॉक्टर मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने भी लगे. लेकिन उस महिला ने कड़े शब्दों में कह दिया कि उसके पहले से 3 बेटियां हैं और अब वह चौथी बेटी को पाल नहीं पाएगी. उसे उम्मीद थी कि इस बार उसके बेटा ही होगा, लेकिन उसके बेटा नहीं हुआ. लगभग रात को 10 बजे तक अस्पताल का स्टाफ उस महिला को समझाता रहा. लेकिन वह महिला नहीं मानी और वह उस मासूम को आंखें खुलने से पहले ही पालना गृह के पालने में छोड़कर चली गई.