सोजत (पाली).जिले के सोजत के एनएच 162 चंडावल सरहद में अनियंत्रित होकर पलटी कार हादसे में मां और पुत्र की मौत हो गई. जबकि कार चालक व्यक्ति घायल हो गया. हादसे के बाद घायलों को निजी वाहन से सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि सिरोही निवासी एलआईसी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत महेंद्र सुमन अजमेर से सिरोही जाते वक्त नेशनल हाईवे 162 चंडावल सरहद के पास में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई.