राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : मानसून की बरसात से हेमावास बांध में बढ़ी पानी की आवक...लोगों ने की राहत महसूस - सप्लाई

पाली जिले में मानसून की मेहर के बाद शहर के पास हेमावास बांध में पानी की आवक से लोगों को राहत महसूस हुई है. पाली में मंडराया जल संकट अब खत्म होता नजर आ रहा है. हेमावास बांध में जमा होने वाले बरसाती पानी को जलदाय विभाग ने सप्लाई के लिए काम में लेना शुरू कर दिया है.

मानसून की बरसात से हेमावास बांध में बढ़ी पानी की आवक

By

Published : Jul 30, 2019, 10:19 AM IST

पाली. जिले में मानसून की मेहर के बाद अब लोगों को राहत महसूस हो रही है. शहर के पास हेमावास बांध में पानी की आवक होने के साथ जलदाय विभाग ने गांव में सप्लाई होने वाले जवाई बांध के पानी को अब रोक दिया है. जलदाय विभाग ने सप्लाई के लिए हेमावास बांध में जमा होने वाले बरसाती पानी को काम में लेना शुरू कर दिया है. जलदाय विभाग इकट्ठे हुए बरसाती पानी को फिल्टर करने के बाद रोहट, जैतपुर, जाडन, सोजत व जैतारण क्षेत्र में लोगों तक पहुंचाएगा.

मानसून की बरसात से हेमावास बांध में बढ़ी पानी की आवक

पढ़े- जज के सजा सुनाते ही छेड़छाड़ के दोषी ने कोर्ट में खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

जलदाय विभाग के इस कदम से पाली के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध से रोजाना करीब 1.5 एमसीएफटी पानी की बचत होगी. बता दें कि पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध पर निर्भर गांव व शहरों में जल संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. पिछले दो दिनों में भले ही पाली में 8.84 एमएम बरसात हुई है लेकिन जवाई बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में महज 2 एमएम बरसात हुई है. जिससे जवाई के डेड स्टोरेज से ही पाली के 9 शहरों को प्यास बुझानी होगी.

पढ़े- थाने में दुष्कर्म पीड़िता के आत्मदाह का मामला, जयपुर पुलिस कमिश्नर ने मृतका के आरोपों को किया खारिज

हालांकि, बारिश पर नजर रखने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम के आंकड़ों की बात करें तो सोमवार तक पाली तहसील में 221 एमएम, रोहट में 142 एमएम, सोजत में 56 एमएम, मारवाड़ जंक्शन ने 89 एमएम, जैतारण में 37 एमएम, रायपुर में 50 एमएम, बाली में 13 एमएम, देसूरी में 30 एमएम, रानी में 17 एमएम व सुमेरपुर में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details