राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चार्ज करते समय मोबाइल की बैटरी फटी ,10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल - बच्चा

मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोजावर गांव में शुक्रवार को मोबाइल चार्ज करते समय मोबाइल की बैटरी फट गई. जिससे एक10 वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने अब उसकी जान खतरे से बाहर बताई है.

चार्ज करते समय फटी मोबाइल की बैटरी बच्चा घायल

By

Published : Jul 26, 2019, 3:26 PM IST

पाली:जानकारी के अनुसार मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोजावर गांव निवासी श्यामलाल वाल्मीकि ने सुबह अपना मोबाइल चार्ज में लगाया था. इस दौरान उसका 10 वर्षीय बालक सन्दीप मोबाइल से खेलने लगा और खेलते-खेलते अचानक से मोबाइल की बैटरी फट गई.

मोबाईल बैटरी विस्फोट के चपेट में आया बालक

जिस कारण संदीप गम्भीर रूप से घायल हो गया और परिवार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. संदीप उसी दौरान जख्मी हो गया और उसके हाथ,आंख और मुँह पर काफी चोट आई.

संदीप को पहले जोजावर अस्पताल ले जाया गया. हालत में कोई सुधार न होने से और उसकी गम्भीर चोटों को देखते हुए उसे सीधा मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर रैफर कर दिया गया. डाक्टरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अब संदीप की जान खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details