पाली. रोहट थाना क्षेत्र के पाली-जोधपुर हाईवे पर सोमवार को चार बदमाशों ने एक व्यक्ति से पिस्तौल के बल पर जीप लूट ली. बदमाशों की गाड़ी और लूट की जीप टोल नाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार रोहट क्षेत्र के ढाबर गांव निवासी राम सिंह राजपुरोहित सोमवार को किसी कार्य से अपनी गाड़ी लेकर जोधपुर जा रहे थे. रोहट के समीप हाईवे पर स्थित हनुमान मंदिर पर उन्होंने अपनी गाड़ी दर्शन के लिए रोकी. इस दौरान पीछे से आई एक SUV गाड़ी में बैठे चार बदमाशों ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर डराया और उनकी जीप लूट कर वहां से फरार हो गए.