राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, पाली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिए निर्देश - चारागाह की जमीन

प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने पाली में दूसरी बार अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पाली के विकास कार्यों और पिछली बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा पर चर्चा की गई. प्रभारी मंत्री ने गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.

पाली की ताजा हिंदी खबरें, Minister in-charge Saleh Mohammed, प्रभारी मंत्री की बैठक
पाली में प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Dec 20, 2020, 6:36 PM IST

पाली.प्रभारी मंत्री बनने के बाद में सालेह मोहम्मद ने दूसरी बार अधिकारियों की बैठक लेने के लिए पाली पहुंचे. पाली जिला परिषद सभागार में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पिछली बैठक में हुए निर्णय, आदेशों की अनुपालन और जनता की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की हुई. साथ ही पाली शहर में बड़ रहे प्रदूषण की समस्या के समाधान पर उद्यमियों और ग्रामीणों की ओर से उठाए गए मुद्दे पर प्रभारी मंत्री से चर्चा हुई.

बैठक के दैरान मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने कहा कि चारागाह की जमीन पर पशुओं के लिए चारे से ज्यादा अंग्रेजी बबूल जमी हुई है जिन्हें जड़ से नष्ट करने के लिए ठोस कदम उठाना होगा. अगर चारागाह से अंग्रेजी बबूल को जड़ से हटा दिया जाए तो पशुओं के लिए साल भर के लिए पर्याप्त चारा मिलता रहेगा. बैठक में जवाई बांध के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

पाली में सरकार की 2 साल की उपलब्धियों से जुड़ी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

इस बैठक में पाली के प्रदूषण की समस्या का मुद्दा भी उठाया गया. पाली में संचालित हो रहे कपड़ा इकाइयों की ओर से छोड़े जा रहे रंगीन पानी से प्रदूषित हो रही बांडी नदी और एनजीटी के आदेशों के चलते पाली के कपड़ा उद्योग पर छा रहे संकट के काले बादलों पर चिंता व्यक्त की गई.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पाली का कपड़ा उद्योग पूरी तरह से चलता रहे और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इस तरह के रास्ते निकालने निकाले जाएं. ताकि लापरवाह उद्यमों के खिलाफ कार्रवाई करने के मंत्री सालेह मुहम्मद ने आदेश दिए.

पढ़ें-पाली: प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, प्रदूषण के मुद्दे को बताया गंभीर

पाली में सरकार की 2 साल की उपलब्धियों से जुड़ी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए रविवार को प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी पाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने सुबह जिला परिषद प्रांगण में सरकार की 2 साल की उपलब्धियों से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

इस दौरान कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी सहित जिला के सभी अधिकारी मौजूद रहे. प्रदर्शनी में गहलोत सरकार के पिछले 2 वर्षों के विकास कार्यों ब्यौरा दिया गया. जिसमें पाली स्थित जवाई बांध से हाल ही में जोड़े गए 108 गांव और 62 ढाणियों शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details