मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के भगवानपुरा निवासी वेनाराम पुत्र लुम्बाराम सिरवी के मकान के पीछे पड़ी घास में बुधवार को अचानक आग लग गई. जिसके बाद गांव में एकबागरगी अफरा-तफरी मच गई. आस पड़ोस से काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
आग लगने से चार ट्रॉली चारा, लकड़ियां और कुछ घरेलू सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने दौड़ भाग कर दूरदराज के स्थानों से पानी लाकर दो घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया.