राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: बेंगलुरु से पाली पहुंचे प्रवासी मजदूर, प्रशासन ने सभी को भिजवाया उनके घर - corona virus news update

देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण कई प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिनको उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कई बसें चलाई गई है. वहीं, शुक्रवार को चलाई गई स्पेशल ट्रेन से बेंगलुरु में फंसे 485 प्रवासियों को पाली लाया गया. जिसके बाद ये ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हो गई.

राजस्थान की खबर, pali news
बैंगलोर से प्रवासी मजदूर पहुंचे अपने घरMigrant laborers from Bangalore reached their homes

By

Published : May 29, 2020, 6:56 PM IST

पाली.सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के बाद से हजारों की संख्या में फंसे प्रवासियों के घर वापसी का दौर जारी है. शुक्रवार को सरकार की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेन के तहत बैंगलोर में फंसे प्रवासियों को पाली लाया गया.

बैंगलोर से प्रवासी मजदूर पहुंचे अपने घर

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में करीब 15 सौ प्रवासियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. पाली जिले की इस ट्रेन में 485 प्रवासी थे. जिन्हें पाली रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. उसके बाद ये ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हुई. पाली रेलवे स्टेशन पर इन प्रवासियों को अलग-अलग बसों में बैठाकर अपने-अपने क्षेत्रों में भेजा गया. साथ ही इन लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई. ट्रेन के आने से पहले पाली रेलवे स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र में कड़ी मुस्तैदी की गई. साथ ही किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले इसको लेकर भी एहतियात बरतें गए.

बता दें कि संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगने के बाद में सबसे ज्यादा राजस्थान में प्रवासियों के आने का दौर जारी रहा. पाली सहित आस-पास के जिलों के लोग रोजगार के लिए महाराष्ट्र, कर्नाटक, बेंगलुरु, हैदराबाद और गुजरात जैसे कई बड़े शहरों में प्रवास कर चुके थे.

पढ़ें-पालीः कपड़ा उद्योग की नई पहल...अब फैशन में ही होगा बचाव का उपयोग

वहीं, लॉकडाउन के बाद रोजगार बंद होने के चलते लाखों की संख्या में प्रवासी अपने घर लौटने लगे. कई लोगों को सुविधा नहीं मिलने के कारण वो लोग वहीं फंसे हुए थे. सरकार की ओर से इन प्रवासियों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन और बसों की व्यवस्था की गई. इसके बाद पाली में भी अब तक 5 ट्रेनों से प्रवासी अपने घर लौट चुके हैं.

बता दें कि इन सभी प्रवासियों के आने के बाद प्रशासन सबसे ज्यादा संक्रमण के खतरे की आशंका को देख रहा है. पाली में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. उनमें सबसे ज्यादा संख्या घर लौटे प्रवासियों की है. ऐसे में शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से आए सभी प्रवासियों को अपने-अपने क्षेत्रों में होम क्वॉरेंटाइन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही इन सभी के रेंडम सैंपल भी लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details