पाली.सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के बाद से हजारों की संख्या में फंसे प्रवासियों के घर वापसी का दौर जारी है. शुक्रवार को सरकार की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेन के तहत बैंगलोर में फंसे प्रवासियों को पाली लाया गया.
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में करीब 15 सौ प्रवासियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. पाली जिले की इस ट्रेन में 485 प्रवासी थे. जिन्हें पाली रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. उसके बाद ये ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हुई. पाली रेलवे स्टेशन पर इन प्रवासियों को अलग-अलग बसों में बैठाकर अपने-अपने क्षेत्रों में भेजा गया. साथ ही इन लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई. ट्रेन के आने से पहले पाली रेलवे स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र में कड़ी मुस्तैदी की गई. साथ ही किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले इसको लेकर भी एहतियात बरतें गए.
बता दें कि संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगने के बाद में सबसे ज्यादा राजस्थान में प्रवासियों के आने का दौर जारी रहा. पाली सहित आस-पास के जिलों के लोग रोजगार के लिए महाराष्ट्र, कर्नाटक, बेंगलुरु, हैदराबाद और गुजरात जैसे कई बड़े शहरों में प्रवास कर चुके थे.