राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मानसिक रूप से विक्षिप्त डॉक्टर ने CMHO कार्यालय में लगाई आग, कुल्हाड़ी भी बरामद - पाली जिला मुख्यालय

पाली जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ कार्यालय में सोमवार की सुबह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त डॉक्टर ने कार्यालय के तीन कमरों में आग लगा कर वहां रखे सारे रिकॉर्ड जला दिये. इसके बाद आरोपी ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि आरोपी के पास से एक कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है.

Mentally deranged doctor, pali news, सीएमएचओ कार्यालय

By

Published : Oct 14, 2019, 5:44 PM IST

पाली.जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ कार्यालय में सोमवार की सुबह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त डॉक्टर ने कार्यालय के तीन कमरों में आग लगाकर वहां का सारा रिकॉर्ड जला दिया. इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी ने कार्यालय में जमकर हंगामा भी किया. बता दें कि घटना के समय कार्यालय में एक-दो कर्मचारी ही मौजूद रहे.

वहीं, मामले की जानकारी कमरों से धुंए के गुब्बार उठने पर मिली. इसके बाद भी आरोपी काफी समय तक कार्यालय में कुल्हाड़ी लेकर उत्पात मचाता रहा. सूचना मिलने के बाद हाउसिंग बोर्ड चौकी से पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और आरोपी को काबू में किया.

मानसिक रूप से विक्षिप्त डॉक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय में लगाई आग

पढ़ें- जहां पत्नी की हादसे में हुई थी मौत, उस जगह पति ने बनवाया बालाजी का मंदिर

पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त डॉक्टर का नाम अशोक मेघवाल है. यह सुबह 9 बजे सीएमएचओ ऑफिस आया था. इस दौरान ऑफिस के कमरों के पीछे की तरफ आग लगा दी. आरोपी के पास से कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है. गौरतलब है कि पिछले साल पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर के पुजारी पर भी आरोपी ने मंदिर में जाकर इसी कुल्हाड़ी से हमला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details