राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: रानी पंचायत समिति सदस्यों के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, SP को सौंपा ज्ञापन

पाली में 10 दिसंबर को रानी पंचायत समिति में हुए प्रधान पद के लिए हुए मतदान में 4 पंचायत समिति सदस्य वोट देने नहीं पहुंच पाए थे इस दौरान कांग्रेस ने सदस्यों का अपहरण और बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था. वहीं, अब इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और इन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

pali news, गिरफ्तारी की मांग, रानी पंचायत समिति सदस्य
पाली में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jan 27, 2021, 9:56 AM IST

पाली.जिले की रानी प्रधान चुनाव में प्रत्याशियों का अपहरण और उनके साथ मारपीट के मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं, पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने वाले प्रत्याशियों को आरोपी लगातार धमका रहे हैं. ऐसे में पीड़ित पक्ष ने जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और इन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते जिला मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को निरंतर जागरुक किया जाए : सीएम गहलोत

बता दें कि 10 दिसंबर को रानी पंचायत समिति में हुए प्रधान पद के लिए हुए मतदान में 4 पंचायत समिति सदस्य वोट देने नहीं पहुंच पाए थे. इस दौरान कांग्रेस ने सदस्यों का अपहरण और बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था. इस मामले में दिनेश कुमार उर्फ दुदाराम सीरवी ने रानी थाने में मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में उसने बताया कि बंदूक और पिस्तौल तानकर गुंडों ने भाजपा नेताओं की मदद से 4 पंचायत समिति सदस्यों का अपहरण किया था. इस मामले में पुलिस सभी पीड़ितों के बयान भी ले चुकी है. वहीं, लगातार आरोपी चारों सदस्यों को मामला वापस लेने के लिए धमका रहे हैं.

पाली में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पढ़ें:स्पेशल: नई Electric Bus जेब और डीजल बसें आबोहवा पर पड़ेगी भारी

आरोपियों की ओर से लगातार धमकी मिलने की शिकायत कई बार पुलिस से की जा चुकी है. इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस के इस ढीले रवैए के चलते अब इन चारों पंचायत समिति सदस्यों के समर्थकों ने जिला मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details