राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के मारवाड़ जंक्शन में दिन-ब-दिन बढ़ रही चोरियां, विहिप के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के सीएम के नाम दिया ज्ञापन - theft case in pali

पाली के मारवाड़ जंक्शन उपखंड में चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अनेक कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

मारवाड़ जंक्शन उपखंड, pali latest news

By

Published : Nov 16, 2019, 3:50 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन उपखंड पर विश्व हिंदू परिषद के अनेक कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया कि पिछले महीने से लगाकर अब तक पांच मंदिरों पर हुई चोरियां और पुजारियों के साथ मारपीट के आरोपी शनिवार दिन तक गिरफ्तार नहीं किए गए. साथ ही ना ही पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई की गई.

मंदिरों में चोरियों के विरोध में दिया ज्ञापन

वहीं, आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग को लेकर और पुजारियों पर अत्याचार रोकने हेतु यह ज्ञापन दिया गया. अनेकों कार्यकर्ता मारवाड़ जंक्शन मुख्य बाजार से एक आक्रोश रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया.

बता दें कि इस महीने मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में 5 मंदिरों पर चोरियों की वारदातें हुई और इन मंदिरों के महंत पुजारियों को बुरी तरह से मारा पीटा गया. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इन चोरियों का पर्दाफाश नहीं किया जा सका है. ना ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- अजमेर: अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को उम्रकैद

वहीं, चोरों के हौसले बुलंद हैं. हाल ही में चोरों ने एक और मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पुजारी को बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा ठूसकर बुरी तरह से मारा-पीटा और लूटमार भी की. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने ओर चोरियों का पर्दाफाश करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details