पाली. कपड़ा उद्योग को बचाने के लिए पाली प्रशासन व पलूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से कई जतन किए जा रहे हैं. इन सभी का उद्देश्य पाली के प्रदूषण के आंकड़े को कम करना और कपड़ा उद्योग को फिर से संचालित करना है. गुरुवार को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से पाली के सभी कपड़ा इकाइयों के उद्यमी व फैक्ट्रियों में काम करने वाले कलर मास्टरों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सभी को आगामी दिनों में एनजीटी के आदेश पर लामेला प्लांट लगाने के बारे में बताया गया.
गौरतलब है कि पाली में 600 से ज्यादा कपड़ा इकाई संचालित हो रही है. इन सभी कपड़ा इकाइयों में डाइंग व प्रिंटिंग का काम होता है. इन कपड़ों की धुलाई के बाद में निकलने वाला रंगीन पानी लगातार पाली की बांडी नदी में बहाया जाता है. इस कारण से बांडी नदी पूरी तरह से रंगीन हो चुकी है. वहीं, पानी नदी के रास्ते में आने वाला नेहड़ा बांध पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है.
यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा : देश में सबसे ज्यादा दूषित पानी पी रहे राजस्थान के लोग, आईएमआईएस रिपोर्ट ने खोली पोल