पाली. जर्मनी की दंपति में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद में पाली चिकित्सा महकमे में भी हलचल मच गई है. जर्मनी के यह दोनों दंपत्ति जोधपुर से उदयपुर की ओर गए थे. उस दौरान उन्होंने पर्यटन के लिए रणकपुर मंदिर में भी ठहराव लिया था. इस दौरान रणकपुर मंदिर के आसपास के होटलों में वह घूमे थे.
कोरोना को लेकर पाली में भी अलर्ट इसी बात को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है और उनके संपर्क में आए सभी होटल के कर्मचारियों और अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. विभाग का अनुमान है कि अभी तक कोरोना का पाली में कोई भी संदिग्ध रोगी नहीं मिला है. वहीं, एहतियात के तौर पर इस दंपति के संपर्क में आए सभी लोगों के स्वास्थ्य की लगातार जांच की जा रही है.
पढ़ें-कोरोना वायरस : देश में 29 संक्रमित रोगी चिह्नित, आगरा में 27 की रिपोर्ट आई निगेटिव
इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से अलग से मेडिकल कैंप बनाया गया है. हाल ही में चीन से एमबीबीएस कर पाली लौटे एक युवक को भी चिकित्सा विभाग ने संदिग्ध माना है. फिलहाल उसकी रिपोर्ट जांच के लिए जयपुर भिजवाई गई है. जिसके आने के बाद ही पुष्टि होगी कि वह कोरोना के संपर्क में है या नहीं.
इस युवक के सामने आने के बाद में पाली के बांगड़ अस्पताल में भी एहतियात बरता जा रहा है. साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से एक इमरजेंसी टीम भी बनाई गई है, जो किसी भी कोरोना मरीज के सामने आते ही तुरंत प्रभाव से अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी.