पाली.जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए शुक्रवार से पाली जिला मुख्यालय से जन आंदोलन की शुरुआत की गई. जन आंदोलन की शुरुआत जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की ओर से की गई.
जन आंदोलन के तहत अगले 15 दिनों तक जिले के सभी हिस्सों में लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और संक्रमण को रोकने के लिए किसी भी स्थान पर भीड़ ना लगाने के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा. इस आंदोलन का मुख्य मकसद पाली में पिछले एक माह में जिस प्रकार से कम करना है.