राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना के खिलाफ शुरू हुआ जन आंदोलन, कलेक्टर ने की शुरुआत - पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. पाली में भी हर दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए पाली जिला मुख्यालय से जन आंदोलन की शुरुआत की गई. जिसमें जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की.

pali news, rajasthann news
पाली में कोरोना के खिलाफ शुरू हुआ जन आंदोलन

By

Published : Oct 2, 2020, 5:05 PM IST

पाली.जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए शुक्रवार से पाली जिला मुख्यालय से जन आंदोलन की शुरुआत की गई. जन आंदोलन की शुरुआत जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की ओर से की गई.

जन आंदोलन के तहत अगले 15 दिनों तक जिले के सभी हिस्सों में लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और संक्रमण को रोकने के लिए किसी भी स्थान पर भीड़ ना लगाने के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा. इस आंदोलन का मुख्य मकसद पाली में पिछले एक माह में जिस प्रकार से कम करना है.

पढ़ें-पाली में जागरूकता के लिए कल से चलाया जाएगा जन आंदोलन

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली में शुक्रवार से हुए जन आंदोलन की शुरुआत के बाद अब 15 दिनों तक पाली के सभी उपखंड़ मुख्यालय पर भी ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उसके बाद में सभी अधिकारी अपने-अपने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को मास्क का वितरण करेंगे और लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की जागरूकता फैलाएंगे. इसके साथ ही वे अलग-अलग तरह से प्रत्येक गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक और अलग-अलग सभा बुलाकर भी इस जागरूकता भरे अभियान को आगे बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details