राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : मनरेगा श्रमिकों को बांटा गया मास्क और सैनिटाइजर, कोविड-19 के नियमों का पालन करने की दिलवाई गई शपथ - कोविड 19

पाली के जैतारण कस्बे के मनरेगा श्रमिकों को बुधवार को मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया. साथ ही सभी को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.

पाली लेटेस्ट न्यूज, pali news in hindi
मनरेगा श्रमिकों को बांटा गया मास्क और सैनिटाइ

By

Published : Jul 1, 2020, 11:30 AM IST

जैतारण (पाली).वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए गहलोत सरकार जनजागरूकता अभियान चला रही है. जिसके तहत घर-घर, गांव-गांव और ढ़ाणियों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में पाली जिले के रातड़िया ग्राम पंचायत में मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को जागरूक करने के लिए उनके कार्यस्थल पर पुलिस प्रशासन और भामाशाह पहुंचे. इस दौरान यहां काम करने वाले श्रमिकों को शपथ भी दिलवाई गई.

लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप और सेंदड़ा पुलिस ने भामाशाहों के सहयोग से श्रमिकों को सैनिटाइजर और मास्क बांटा. इस कोरोना वॉरियर्स के पहुंचने पर ग्राम वासियों ने सभी का फूलों की माला से स्वागत किया. इस दौरान ग्राम पंचायत के मनरेगा श्रमिकों को लाइफलाइन रक्तदाता ग्रुप के संयोजक लक्ष्मण सामरिया ने कोविड-19 से बचाव की शपथ दिलाई और 350 सैनिटाइजर मास्क वितरित किए.

यह भी पढ़ें:सीकरः 10 लाख रुपए के नकली नोट के साथ 3 गिरफ्तार

इस दौरान लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप के प्रचार प्रसार देहात संयोजक भगवान सिंह रातडिया, प्रचार प्रसार संयोजक गौरव सक्सेना, मीडिया प्रभारी बिरजू लाल भाटी, महिला सह संयोजक सीमा आदिवाल, पुलिस थाना सेंदडा भामाशाह मोहन सिंह, डॉक्टर साहब गुलाब सिंह रातडिया, वार्ड पंच रतन सिंह, नरपत सिंह, लक्ष्मण सिंह भाटी, मनोहर भाई, चतर सिंह जी पूर्व पंचायत समिति सदस्य, गोविंद सिंह रातडिया, वीरम सिंह रातडिया, बीएलओ जोगाराम और विपिन सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details