राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मारवाड़ विधायक ने की सिरियारी सीएचसी में पीपीई किट का वितरण - कोरोना महामारी

पाली के मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने सोमवार को सिरियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 पीपीई किट का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

पाली की खबर, pali news
विधायक ने की सिरियारी सीएचसी में पीपीई किट का वितरण

By

Published : Apr 27, 2020, 8:30 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ जंक्शन विधायक ने सिरियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पीपीई किट का वितरण किया. इस दौरान विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. इसके साथ ही खुशवीर सिंह जोजावर ने कोरोना को लेकर विधानसभा क्षेत्र के सिरियारी सहित कई गांवों का दौरा भी किया.

विधायक ने की सिरियारी सीएचसी में पीपीई किट का वितरण

बता दें कि विधायक ने सिरियारी अस्पताल पहुंच कर स्टोर रूम, महिला प्रसव सहित अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने व्यवस्था का जायजा लेकर विधायक कोष से डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों में 2 आईसीईओ बेड, 20 पीटीई किट और मास्क का वितरण किया.

पढ़ें- पाली में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से मिली गर्मी से राहत

इस दौरान विधायक जोजावर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में हम सब के रक्षक बनकर कार्य करने वाले डॉक्टरों के सुरक्षा के लिए पीपीइ किट का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि पूरे ब्लॉक में पीपीइ किट का वितरण किया जाएगा. साथ ही कहा कि विधायक फंड से दिए गए 2 करोड़ रुपए की राशि में से ये सभी कार्य किए जा रहे है. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के क्षेत्र में कोरोना को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारा चिकित्सा विभाग क्षेत्र में पूर्ण रूप से सक्रिय है.

वहीं, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह शेखावत ने विधायक का आभार जताते हुए किट के बारे में जानकारी दी और चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह को विधायक ने चिकित्सालय को लेकर दिशा-निर्देश देकर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशंसा की. इस मौके पर मुख्य ब्लॅाक चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत, उपखण्ड अधिकारी शैलेंद्र सिंह, विकास अधिकारी किशनसिंह, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, डॉ. हेमेंद्र सिंह, डॉ. सीपी अजमेरा समेत कई जन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details