राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः कोहरे की जद में मारवाड़ जंक्शन, वाहन चालकों को हो रही परेशानी - पाली हिंदी समाचार

उत्तर भारत के साथ ही राजस्थान में भी सर्दी का सितम जारी है. पाली का मारवाड़ जंक्शन उपखंड भी कोहरे की जद में है. जिसकी वजह से गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया. सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Marwar Junction covered with fog, कोहरे की जद में मारवाड़ जंक्शन
कोहरे की जद में मारवाड़ जंक्शन

By

Published : Jan 6, 2021, 12:25 PM IST

पाली.कोहरे ने मारवाड़ जंक्शन उपखंड को अपने जद में ले लिया है. कोहरे की वजह से यात्रा कर पाना मुश्किल हो गया. मुख्य मार्गों पर वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही सर्दी ने लोगों को घरों में दुबक कर रहने पर मजबूर कर दिया है.

उत्तर भारत के साथ ही राजस्थान में भी सर्दी का सितम जारी है. पाली का मारवाड़ जंक्शन उपखंड भी कोहरे की जद में है. जिसकी वजह से गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया. सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंःदौसा में एक बार फिर Bird flu का कहर, पांच मोर और एक कमेड़ी पक्षी मृत मिले

वहीं, अरावली की तलहटी में बसे गांवों में भीषण सर्दी का दौर जारी है. ग्रामीण सर्दी से बचने के जतन में लगे हुए हैं. जगह-जगह आग पर अलाव तापते नजर आ रहे हैं, तो कहीं होटल पर चाय की चुस्की लेते दिखाई दे रहे हैं. इस सर्दी का यह पहला कोहरा है. कोहरे के कारण दिन में भी रात्रि का एहसास होने लगा है. घने कोहरे और सर्दी के कारण मुख्य बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी कम भीड़ देखी जा रही है.

यह भी पढ़ेंःउदयपुर में सर्दी का सितम जारी..दिनभर छाई रही धुंध

उधर, उदयपुर में सोमवार सुबह से ही कोहरे ने शहर को ढक दिया था. स्थिति यह थी कि सामने से आने वाले का पता तक नहीं चल पा रहा था. खासकर वाहन चालकों को इससे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. दूर से आने वाले वाहन का भी पता नहीं चल पा रहा था. ऐसे में वाहन चलाने वाले लोगों को हेड लाइट जलाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा. इसका असर फतेहसागर और पिछोला पर होने वाली बोटिंग पर भी नजर आया. कोहरे के कारण पर्यटक बोटिंग करने से कतराते रहे. बहुत कम पर्यटकों ने आज बोटिंग का लुफ्त उठा पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details