मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 कार्टून शराब जब्त की है. पहले ही सूचना मिलने पर आरोपी महेंद्र नट मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के आऊवा गांव के पास स्थित नटियों की ढाणी में बिक रही अवैध शराब पर कार्रवाई करने के लिए थानाधिकारी गोपाल विश्नोई ने पूरे जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के दबिश देने पर अंग्रेजी बियर के 21 कार्टून मिले, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.