मारवाड़ जंक्शन (पाली). मुकनपुरा गांव एक ऐसा अनोखा स्थल है. जहां पर हिन्दू- मुस्लिम दोनों समुदाय का कौमी एकता का एक मिशाल बन कर उभरा है. यहां एक ही छत के नीचे एक और शिव की मूर्ति लगी है. दूसरी तरफ पीर बाबा की मजार है. बता दें कि यहां एक ही छत के नीचे हिन्दू भगवान को नमन करते हैं तो दूसरी तरफ मुस्लिम अल्लाह की इबादत करते हैं. यह प्रथा सदियों से चली आ रही है.
आज तक यहां दोनों समुदाय में कभी भी विवाद नहीं हुआ है. इस मंदिर को मजार कहें या मन्दिर, इस मंदिर के ऊपर एक ओर मुस्लिम समुदाय का झंडा लगा है तो दूसरी ओर भोले नाथ की ध्वजा लगी हुई है. यकीनन यह स्थल कौमी एकता की सुंदर मिशाल बन चुका है. आज भी आपसी सौहार्द भाईचारा से दोनों अपने-अपने भगवान और अल्लाह को याद करते हैं.