राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: अमर शहीद महेंद्र चौधरी की प्रतिमा का हुआ अनावरण

पाली में अमर शहीद महेंद्र चौधरी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. अनावरण समारोह में मंत्री हरीश चौधरी और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया मौजूद रहे. समारोह में मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि युवाओं को वीर सपूत महेंद्र चौधरी से प्रेरणा लेनी चाहिए.

पाली हिंदी न्यूज, Mahendra Chaudhary's statue
पाली में अमर शहीद महेंद्र चौधरी की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Apr 5, 2021, 10:33 AM IST

पाली. राजस्थान पुलिस के अमर शहीद महेंद्र चौधरी के स्मारक स्थल और प्रतिमा का अनावरण किया गया. जिसका अनावरण राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की उपस्थिति में रविवार को सोजत तहसील के चौपड़ा ग्रामपंचायत के नया गांव में किया गया.

पाली में अमर शहीद महेंद्र चौधरी की प्रतिमा का अनावरण

समारोह में मंत्री हरीश चौधरी ने 9 नवंबर 1983 को नया गांव में जन्मे वीर सपूत महेंद्र चौधरी की शहादत को समाज और राष्ट्र लिए श्रेष्ठ उदाहरण बताते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी और समाज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए कि पुलिस सेना कैसे आम लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है. जिससे आम नागरिक सुरक्षित महसूस करता है.

यह भी पढ़ें.CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना: 1 मई से अस्पतालों में मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

गौरतलब है कि उदयमंदिर थाना में तैनात उपनिरीक्षक महेंद्र चौधरी पुलिस सेवा में रहते उपद्रवियों से आम जन की सुरक्षा करते हुए 3 अप्रैल 2018 को शहीद हुए थे. मंत्री ने बताया राज्य सरकार की ओर से शहीद महेंद्र चौधरी के परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता राशि और आश्रित को सरकारी नौकरी दी गई. साथ ही बच्चों की मुफ्त शिक्षा व्यवस्था सरकार की ओर से की जा रही है.

यह भी पढ़ें.सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाला फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

समारोह में मंत्री ने शहीद महेंद्र चौधरी को याद करते हुए वीर भूमि को नमन किया. ग्राम वासियों और किसानों को संबोधित करते कहा की अपने कर्तव्य पथ पर प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूत महेंद्र चौधरी की प्रतिमा को देख भावी पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होगी. उन्होंने युवा पीढ़ी को महापुरुषों से प्रेरणा लेने की बात कही. समारोह में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व संसदीय सचिव, और दिलीप चौधरी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी गण और क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details