राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: सरदार समंद बांध में मृत मिली सैकड़ों मछलियां - पाली में मृत मछलियां

पाली के सोजत उपखंड में आने वाले सरदार समंद बांध में पिछले कई दिनों से अज्ञात कारणों से मछलियों की मौत हो रही है. रविवार को भी खासी संख्या में मछलियों की मौत हुई. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मत्स्य विभाग के अधिकारी सरदार समंद पहुंचे और मछलियों की मौत की वजह बांध में कम पानी होना बताया है.

pali news, पाली में मृत मछलियां
पाली में मृत मिली सैकड़ों मछलियां

By

Published : May 17, 2021, 5:52 AM IST

पाली. जिले के सोजत उपखंड में आने वाले सरदार समंद बांध में पिछले कई दिनों से अज्ञात कारणों से मछलियों की मौत हो रही है. लगातार मछलियों की हो रही मौत से अब सैकड़ों की संख्या में तालाब में मृत मछलियां किनारे पर पड़ी है, जिसकी तेज बदबू ग्रामीणों को परेशान कर रही है. रविवार को भी खासी संख्या में मछलियों की मौत हुई.

पढ़ें:जोधपुर : SN मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर आंदोलन की राह पर, सोमवार से करेंगे 2 घंटे का कार्य बहिष्कार

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मत्स्य विभाग के अधिकारी सरदार समंद पहुंचे. अधिकारियों ने इन मछलियों की मौत की वजह बांध में कम पानी होना बताया. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में बांध में मछली मरने की घटना गांव में पहली बार हुई है.

पाली में मृत मिली सैकड़ों मछलियां

पढ़ें:तौकते का अलर्ट : राजस्थान में तौकते चक्रवात को लेकर प्रशासन अलर्ट....अधिकारियों ने संभाली कमान दिए, दिशा निर्देश
सरदार समंद के पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह ने बताया कि सरदार समन्द बांध में पिछले कई दिनों से मछलियां मर रही है. हालांकि बांध में पानी भी करीब डेढ़ फीट से ज्यादा नहीं है. उन्होंने मदद से विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया.अधिकारियों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते मछली के मरने की बात कही है. इसके साथ ही जिस तरह से मछलियां मर रही हैं, उनके सड़ने से अन्य मछलियों पर भी घातक प्रभाव पड़ रहा है. इस कारण से आगे से आगे मछलियां व अन्य जलीय जीवो की मौत हो रही है.

पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह ने बताया कि सरदार समंद पाली जिले का काफी पुराना बांध है. बारिश के समय इसमें पानी खड़ा कर जल्द से जल्द इसका उपयोग कृषि कार्य में ले लिया जाता है. इसके बाद बचा हुआ पानी खारा हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details