राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में नकल कराने वाली गिरोह का पर्दाफाश, एसओजी को मिले कोचिंग सेंटर में कई दस्तावेज - pali police

प्रदेश भर में प्रतियोगी परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद में निजी द्वारा पाली में की गई कार्रवाई के चलते बुधवार को एसओजी की टीम एक बार फिर से पाली के निजी कोचिंग सेंटर के संचालक को पाली लेकर आई.

Meet many important documents in SOG Coaching Center

By

Published : Aug 28, 2019, 1:35 PM IST

पाली.एसओजी की टीम ने पाली में संचालित हो रही निजी कोचिंग सेंटर के ऑफिस की पूरी तरह से जांच की. यहां से भारी मात्रा में कई दस्तावेजों को बरामद किया है. इन दस्तावेजों में ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थी रहे विद्यार्थियों के दस्तावेज हैं.

एसओजी कोचिंग सेंटर में मिलें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस संबंध में सूचना प्राथमिक तौर पर कोचिंग संचालक सुशील शर्मा से पूछताछ भी की. इसके बाद में एसओजी की टीम में सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया. साथ ही अपने साथ जयपुर लेकर रवाना होगी. गौरतलब है कि लंबे समय से प्रदेश में आयोजित हो रही प्रतियोगी परीक्षा में नकल गिरोह की सक्रियता की खबरें सामने आ रही थी. इसको लेकर एसओजी ने एक डिकोय चलाया था. इस बिक्री के तहत प्रदेश स्तरीय इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ था.

यह भी पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019ः पाली के बागड़ कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान, कल होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

इसी कार्रवाई के तहत एसओजी की टीम ने पाली में संचालित हो रहे इस कोचिंग सेंटर के संचालक को भी एक और ऑपरेशन के तहत आर्मी भर्ती परीक्षा में मदद करवाने के नाम पर पैसे वसूलते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इसके बाद में आरोपित कोचिंग संचालक को एसओजी की टीम जयपुर लेकर चली गई थी. बुधवार को एक बार फिर से इस कोचिंग सेंटर की पूरी तरह से जांच करने व दस्तावेजों को जब्त करने के लिए एसओजी की टीम पाली आई थी. अब कोचिंग सेंटर में बरामद हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के आधार पर कोचिंग संचालक पर पूछताछ कर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details