सोजत (पाली). नगर पालिका चुनाव की हॉट सीट बनी सोजत नगर पालिका चेयरमैन की सीट पर मंजू निकुम ने जीत दर्ज करवाई है. जहां विजयी मंजू निकुम को 21 वोट मिले, जबकि कांग्रेस सिंबल पर 4 दिन से लगातार चल रहे घमासान के बीच निर्दलीय उम्मीदवार विमला टांक ने कांग्रेस के 8 पार्षदों को अपने पक्ष में मतदान करने में सफलता हासिल की.
कांग्रेस सिंबल से चुनाव लड़ रही मंजू गहलोत को 19 में से मात्र 11 मत से ही संतुष्ट होना पड़ा. सोजत नगर पालिका इतिहास में पहली बार जनता ने घांची समाज की प्रत्याशी मंजू को शहर का सिरमौर बनाया. चुनाव आयोग को इस बार जाति गणित को लेकर होने वाले उलटफेर की आशंका पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. शहर में गली-मौहल्ला और नगरपालिका मतदान केंद्र पर सशस्त्र जवान तैनात किए गए.
सुमेरपुर के तखतगढ़ नगर पालिका में बना बीजेपी का बोर्ड
वहीं सुमेरपुर उपखंड के तखतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि तखतगढ़ नगरपालिका के 25 वार्डों से निर्वाचित पार्षदों ने चेयरमैन के लिए मतदान किए. जिसमें भाजपा से ललित रांकावत को 16 मत प्राप्त हुए, वहीं कांग्रेस से अंबा देवी रावल को 9 मत प्राप्त हुए. निर्दलीय प्रत्याशी को 0 मत प्राप्त हुए. जहां पर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा का बोर्ड बना.
पढ़ें-जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से पकड़े गए दो संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियां करेगी पूछताछ
वहीं कल उपाध्यक्ष के होंगे चुनाव. अध्यक्ष बनने के समाचार मिलते ही नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष ललित रांकावत के नगर पालिका से बाहर आते ही माला पहनाकर बीजेपी के जयकारे लगाकर जोरदार स्वागत किया. नगर वासियों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी चेयरमैन और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए.