राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः बच्चों के झगड़े में पड़ोसी ने की पड़ोसी की हत्या, आरोपी मौके से फरार - राजस्थान हिंदी खबर

पाली में एक ही घर में किराए पर रहने वाले एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मामला बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ था. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पाली में हत्या, murder in pali
पड़ोसी ने की पड़ोसी की हत्या

By

Published : Nov 24, 2020, 9:23 AM IST

पाली. कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंग बाड़ी में सोमवार शाम को एक युवक ने एक ही घर में किराये पर रहने वाले अपने पड़ोसी की हत्या कर दी थी. घटना के बाद उदयपुर जिले के कानोड़ गांव का आरोपी देवेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश के लिए टीमें संभावित ठिकानों पर भेजी गई.

पड़ोसी ने की पड़ोसी की हत्या

पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा कर उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया है. मृतक भंवर सीरवी पाली में ट्रैक्टर चलाता है, जो सांवलता कलां गांव का रहने वाला था. वह भी इसी मकान में किराए पर रहता था. आरोपी देवेंद्र सिंह पाली में मजदूरी करता है, जो उसी मकान में किराए पर अपने बीवी-बच्चों के साथ रहता था.

पढ़ेंःबिना मास्क पहने बिंदोरी निकाल रहे दूल्हे का घोड़ी पर ही कट गया चालान

प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि एक ही मकान में किराए पर रहने वाले मृतक और आरोपी के बीच बच्चों के बीच हुए झगड़े के कारण रविवार को भी कहासुनी हुई थी. कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने बताया कि रानी थाना क्षेत्र के सांवलता कलां गांव का भंवर सीरवी पुत्र ओगड़रम की पत्नी का कुछ समय पहले बीमारी से निधन हो गया था. जिसके बाद से भंवर अपने 10 और 12 साल के पुत्र वीरम और सूरज के साथ पाली में आकर रहने लगा.

पढ़ेंःकांग्रेस डूबता जहाज है और डूबते जहाज से चूहे पहले कूदकर भागते हैंः राजेंद्र राठौड़

बजरंग बाड़ी में वह इकबाल के मकान में किराए के कमरे में रहता था और ट्रैक्टर चलाता था. उसी मकान में उदयपुर के कानोड़ निवासी देवेंद्र सिंह राजपूत भी अपनी बीवी-बच्चों के साथ रहता है, जो पाली में मजदूरी कर गुजारा करता है. मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details