पाली: पश्चिमी राजस्थान के जवाई बांध से रबी फसलों के लिए सिंचित क्षेत्र में नहरों से पानी देने और पीने के पानी के आरक्षण के लिए जवाई जल वितरण समिति की बैठक शुक्रवार दोपहर 2 बजे संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी की अध्यक्षता में जवाई डाक बंगले पर आयोजित होगी. इस बैठक में पाली व जालोर जिले के कलेक्टर सहित सिंचाई विभाग के आला अधिकारी समेत किसान संगठनों के प्रतिनिधि और जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट और 7327.50 एमसीएफटी के मुकाबले गुरुवार रात 8 बजे तक 53.45 फीट के साथ 5394.45 एमसीएफटी दर्ज की गई है. जवाई बांध की सहायक नदियों से बांध से धीमी गति से बांध में पानी की आवक जारी है.
ये भी पढ़ें: किसान महापंचायत का आंदोलन स्थगित, सरकार के साथ कई मुद्दों पर बनी सहमती