जैतारण (पाली). प्रदेश में आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आए दिन कोई ना कोई प्रेम-प्रसंग के चलते जीवनलीला समाप्त कर रहे है. समाज का डर कहे या फिर लोक लज्जा के चलते प्रेमी युगल अब अपनी जिंदगी खत्म करने से भी नहीं डर रहे है. ऐसे में पाली के जैतारण में दो दिनों से लापता युगल की लाश अमरपुरा गांव के जंगलों में पेड़ पर झूलती मिली.
पाली: नाबालिग किशोरी ने प्रेमी संग फंदे से लटककर दी जान - प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
पाली के जैतारण में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. एक फंदे पर झूले दोनों की लाश देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों दो दिन से लापता थे.
पूरी घटना सेदाड़ा थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के जंगलों की है. जहां प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी. थाना प्रभारी प्रेमा राम विश्नोई के अनुसार मंगलवार को अमरपुरा निवासी मेहबूब काठात पुत्र नीरा काठात और अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र की निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का शव जंगल में फांसी के फंदे पर झूलता मिला.
बताया जा रहा है कि दोनों दो दिन से लापता थे. प्रथम दृष्टया दोनों ही आत्महत्या की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों के पहुंचने पर शव को नीचे उतरवाकर रायपुर के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक युवक के खिलाफ नाबालिग को भगा ले जाने का मामला ब्यावर सदर थाने में भी दर्ज है. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.