राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : 7 नगर पालिकाओं की निकाली गई लॉटरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया उद्घाटन

पाली में मंगलवार को सात नगर पालिकाओं के वार्डों के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई. इसका उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने किया. इस प्रक्रिया में अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रह्लाद सहाय नागा सहित सभी उपखंड अधिकारी मौजूद रहे.

rajasthan news, pali news
पाली में सात नगर पालिकाओं के वार्डों के आरक्षण के लिए निकाली गई लॉटरी

By

Published : Oct 13, 2020, 3:23 PM IST

पाली.जिले की सात नगर पालिकाओं के वार्डों के आरक्षण के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में लॉटरी निकाली गई. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने इस लॉटरी प्रक्रिया का उद्घाटन किया. पाली में नगर पालिका चुनाव 2020 के लिए 2011 की जनगणना के आधार पर जिले की सात नगर पालिकाओं के वार्ड के आरक्षण के संबंध में जिला परिषद सभागार में आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया शुरू की गई.

वहीं जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस लॉटरी प्रक्रिया से पहले बताया कि आगामी नगर पालिका आम चुनाव के लिए जैतारण, सोजत, बाली, तखतगढ़, सादड़ी, रानी खुर्द और खुडाला फालना के लिए जनगणना साल 2011 के जनसंख्या के आधार पर वार्ड में वर्ग वार आरक्षण और महिला आरक्षण की लॉटरी निकली.

पढ़ें-बाड़मेर में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से मासूम की मौत...मारवाड़ जंक्शन में पीता-पुत्र जख्मी

लॉटरी प्रक्रिया से पहले जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि आगामी नगर पालिका चुनाव के तहत सोजत में 40 वार्ड, सादड़ी में 35 वार्ड, बाली में 25 वार्ड, तखतगढ़ में 25 वार्ड, रानी में 20 वार्ड, जैतारण में 25 वार्ड और फालना में 25 वार्डों पर चुनाव होंगे.

इसी को लेकर अलग-अलग वर्गों और महिला आरक्षित सीटों की लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस प्रक्रिया में अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रह्लाद सहाय नागा सहित सभी उपखंड अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details