राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के 38 ग्राम पंचायतों के लिए निकाली गई लॉटरी, कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल

पाली में पंचायत समिति सभागार में पंचायत चुनाव 38 पंचायतों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. लॉटरी निकलने के बाद कई दिग्गज सरपंचों को निराशा हाथ लगी, तो कई नेताओं के चेहरे खिल उठे.

Lottery drawn in pali, pali latest news, rajasthan panchayat election 2020, पाली ताजा हिंदी खबर, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020, पंचायत चुनावों की लॉटरी
Lottery drawn in pali, pali latest news, rajasthan panchayat election 2020, पाली ताजा हिंदी खबर, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020, पंचायत चुनावों की लॉटरी

By

Published : Dec 18, 2019, 11:59 PM IST

सोजत (पाली). आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरपंच पद के लिए 38 पंचायतों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. सभागार में आरक्षण लॉटरी जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी और वीडियोग्राफी से एक स्कूली छात्रा के हाथों निकाली गई. पंचायत समिति सभागार के अन्दर व बाहर पुलिस का माकूल बंदोबस्त रहा.

38 पंचायतों के लिए निकाली गई लॉटरी

पंचायत समिति सभागार के बाहर आरक्षण लॉटरी के समाचार सुनने के लिए कई लोगों का जमावड़ा लगा रहा. पंचायत समिति में आरक्षण लॉटरी से हुए उलटफेर के बाद कई दिग्गज राजपूत जाति के अधिकांश प्रमुख सरपंचों को निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि पिछले लम्बे समय से जनरल सरपंच पदो की सीट आरक्षित हो गई है. दूसरी ओर कई प्रमुख ग्राम पंचायतो में आरक्षित, ओबीसी व जनरल वर्गों को मौका मिलने से उनके चेहरे खिल उठे. अपने क्षेत्र मे सरपंच का चुनाव लड़ने की आश को लेकर कई लोगों के चेहरे खिले, तो कई नेता मायूस होकर लौटते नजर आए.

यह भी पढ़ें- सीकरः प्रशासनिक सुधार विभाग का औचक निरीक्षण, 19 ऑफिसों में 55 कार्मिक अनुपस्थित

सोजत की 38 पंचायतों की लॉटरी इस प्रकार रही :

अनूसुचित जाति की 5 सीटे, अनुसुचित जाति महिला की 4, अन्य पिछडा़ वर्ग सामान्य 4, अन्य पिछडा़ वर्ग महिला 4, महिला वर्ग के वार्ड 11, अनारक्षित वार्ड 10 पद है. आगामी माह में होने वाले पंचायत चुनाव में आरक्षण लॉटरी के बाद अब गांवो की सरकार बनाने की कवायद भी शुरु हो गई है. हर नेता अपने क्षेत्र में सरपंच बनने के लिए जातिय गणित लगानी शुरू कर दी है. वही निर्वाचन अधिकारी दोलतराम चौधरी ने भी प्रशासनिक तैयारी करने में लग गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details