पाली. जिले के सोजत में गुरुवार दोपहर एसबीआई बैंक में लूट की वारदात (Loot in SBI Bank in Pali) सामने आई है. दो हथियारबंद बदमाश बैंक पहुंचे और पिस्टल की नोक पर काउंटर पर रखे रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद बैंककर्मी ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
पाली में दिनदहाड़े लूट, हथियार दिखाकर SBI बैंक से रुपए लूट ले गए बदमाश - Pali Latest News
पाली जिले के सोजत में गुरुवार को एसबीआई बैंक में लूट की वारदात (Loot in SBI Bank in Pali) सामने आई है. दो हथियारबंद बदमाश बैंक पहुंचे और रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![पाली में दिनदहाड़े लूट, हथियार दिखाकर SBI बैंक से रुपए लूट ले गए बदमाश Loot in SBI Bank in Pali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16953712-thumbnail-3x2-kkkk.jpg)
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दो लोग हेलमेट पहनकर एसबीआई बैंक की शाखा में घुसे और बन्दूक की नोंक पर मैनेजर ओर कैशियर को रखकर करीब तीन लाख रुपये लूटकर ले गए. जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. घटना की सूचना पर जाडन चौकी प्रभारी किशन कुड़ी, शिवपुरा थाना प्रभारी महेश गोयल और सोजत सीओ मौके पर पहुंचे. पूरी घटना की जानकारी लेने के साथ आरोपियों की तलाश को लेकर जिलेभर में नाकेबंदी करवाई. पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें-Loot in Jodhpur: अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात