राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर के रास्ते पाली भी पहुंचा टिड्डी दल, बाली में फसलों को कर रहे चौपट - पाली में टिड्डी दल आतंक

पाली जिले के बाली उपखंड में में टिड्डियों का दल प्रवेश कर चुका है. टिड्डियों के दल ने क्षेत्र के खेतों में खड़ी फसलों को चट कर दिया है. आमलिया गांव में टिड्डियों के हमले को रोकने के लिए प्रशासन ने दवाई का छिड़काव कराया है. पश्चिम राजस्थान में टिड्डी दल के हमले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा है, कि केंद्र सरकार किसानों के लिए चिंतित है.गहलोत सरकार को किसानों की मदद के लिए बाली में आधुनिक संसाधन भेजना चाहिए.

locust terror in bali , Bali Subdivision , पाली में टिड्डियों का आतंक , भाजपा नेता ओम माथुर
पाली में टिड्डियों का आतंक

By

Published : Jan 4, 2020, 8:44 AM IST

पाली. जिले के बाली उपखंड में हवाओं के रूख के साथ टिड्डियों का दल प्रवेश कर चुका है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. आमलिया क्षेत्र में टिड्डी का 25 साल में सबसे बड़ा हमला है. शुक्रवार के दिन बड़ी मात्रा में करीब 100 हेक्टर की फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

पाली में टिड्डियों का आतंक

आमलिया गांव के साथ ही बिनानी और सादलवा गांव में भी टिड्डी दल घूम रहा है. रात होते-होते आमलिया के लक्ष्मणपुरा जंगल तक टिड्डी दल पहुंच गया.

पढ़ें: स्मृति शेष : सभी दलों में लोकप्रिय रहे दिवंगत एनसीपी सांसद डीपी त्रिपाठी

पश्चिम राजस्थान में टिड्डी दल के हमले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा है, कि केंद्र सरकार किसानों के लिए चिंतित है. गहलोत सरकार को किसानों की मदद के लिए बाली में आधुनिक संसाधन भेजना चाहिए. स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर अच्छा से अच्छा प्रयास करे. टिड्डियों से मुकाबला करने के लिए आधुनिक प्रयास होने चाहिए. उन्होंने कहा, कि गहलोत सरकार किसानों के लिए बोले तो केंद्र सरकार किसानों के सहयोग के लिए तैयार है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा, कि उन्हें किसानों की कोई परवाह नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details