राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी का खौफः सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दल आने की संभावना को लेकर प्रशासन अलर्ट - पाली

प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में टिड्डी दल के आक्रमण से फसलों भारी नुकसान हुआ. तो, वहीं सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दल आने की संभावना को लेकर उपखंड प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है.

Locust contingent in Sumerpur, सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दल
सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दल आने की संभावना

By

Published : Jan 6, 2020, 8:59 PM IST

सुमेरपुर (पाली). उपखंड क्षेत्र के आसपास के एरिया में टिड्डी दल आने की सूचना के बाद उपखंड अधिकारी राजेंद्रसिंह सिसोदिया ने सुबह 8 बजे अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक बुलाकर 5 टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर भेजी. टिड्डी दल से फसलों को होने वाले नुकसान के बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के यंत्र उपलब्ध कर टीमों को अलग-अलग जगह पर भेजी हैं.

सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दल आने की संभावना

तहसीलदार जवाहरराम चौधरी और नायक तहसीलदार ओम प्रकाश सहित पूरी टीम नोवी पहुंची. पंचायत भवन और खेतों में जाकर पूरी टीम को रिहर्सल करवाई और मौके का मुआयना किया.

पढ़ें- मुख्यमंत्री दौरे के बाद किसानों में जगी आस, टिड्डी से प्रभावित हुई फसलों के लिए मुआवजा मिलने की है उम्मीद

जानकारी के अनुसार नोवी से कुछ किलोमीटर दूर टिड्डी दल होने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन ने डीजे, फागिंग मशीन सहित विभिन्न प्रकार के उपकरण से टिड्डी दल को भगाने के प्रबंध कराये गये है. सीमावर्ती गांव भारूदा, कोरटा, बामनेरा और नोवी का दौरा तहसीलदार जवाहरलाल चौधरी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details