सुमेरपुर (पाली). उपखंड क्षेत्र के आसपास के एरिया में टिड्डी दल आने की सूचना के बाद उपखंड अधिकारी राजेंद्रसिंह सिसोदिया ने सुबह 8 बजे अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक बुलाकर 5 टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर भेजी. टिड्डी दल से फसलों को होने वाले नुकसान के बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के यंत्र उपलब्ध कर टीमों को अलग-अलग जगह पर भेजी हैं.
तहसीलदार जवाहरराम चौधरी और नायक तहसीलदार ओम प्रकाश सहित पूरी टीम नोवी पहुंची. पंचायत भवन और खेतों में जाकर पूरी टीम को रिहर्सल करवाई और मौके का मुआयना किया.