जैतारण (पाली).रायपुर उपखंड क्षेत्र में मगरा के कई गांवों में रविवार को टिड्डी दल ने एक बार फिर हमला कर दिया. जिससे किसानों की सब्जियां सहित फसलें खराब हो गई. टिड्डियों ने जो फसलों को नुकसान पहुंचाया है. उसके मुआवजे के लिए किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है. राजस्थान में लगातार हो रहे टिड्डी हमले किसानों की परेशानी का सबब बन रहे हैं.
पाली के जैतारण में रविवार शाम को करीब 4 बजे टिड्डी दलों ने हमला कर दिया. टिड्डी दल दिखने से किसानों में हड़कंप मच गया. रायपुर उपखण्ड के मालनी, बर, मेघड़दा, केसरपुरा, बगड़ी, कलालिया, चांग, चिताड़ ग्राम पंचायत सहित अन्य गांवों में टिड्डियों ने प्रवेश किया है.
पढ़ें-पाली में नहीं थम रहा टिड्डियों का आतंक...अब इस Viral Video ने उड़ाई प्रशासन की नींद
ग्रामीणों ने बताया कि शाम को आए टिड्डी दल ने पेड़-पौधों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. टिड्डी दल को भगाने के लिए किसानों ने थालियां बजाकर प्रयास किया. टिड्डियों ने जो फसलों को नुकसान पहुंचाया है, उसके मुआवजे के लिए किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है. केसरपुरा निवासी पूर्व सैनिक गुलाब सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आया टिड्डी दल पीले रंग का है. गहरा पीले रंग का टिड्डी दल ही प्रजनन करता है. कृषि पर्यवेक्षक लुम्बराज काठात ने बताया टिड्डी दल के आने की सूचना मिली है. रात्रि होने पर छिड़काव कराया जाएगा.